गणित पहेलियाँ - Math paheliyan with answer in hindi

Math paheliyan with answer in hindi | गणित की पहेलियाँ उत्तर सहित !

Math paheliyan with answer in hindi 

पहेलियाँ मजेदार होने के साथ ही आपका दिमाग भी तेज करती हैं गणित एक कठिन विषय होने के साथ साथ मजेदार भी है कुछ बच्चे इससे डरते हैं तो वहीँ कई बच्चों का पसंदीदा विषय भी है गणित जिन बच्चों का पसंदीदा विषय है उन्हें  Math paheliya with answer in hindi बहुत पसंद आती हैं और वे बड़े मजे से इनको हल करते हैं गणित की कोई-कोई पहेली तो ऐसी होती है जिसको हल करने के लिए आपको दूसरों का सहारा लेना ही पड़ता है तो वहीँ कुछ पहेलियाँ सरल होने के बावजूद भी आपका सिर घुमा देती हैं ऐसी ही 10 Math paheliya with answer in hindi हम आपको लेकर आये हैं तो देखते हैं इनमें से कौनसी पहेली आपका दिमाग घुमती है दोस्तों सभी पहेलियों के उत्तर सबसे नीचे दिए हैं आप चाहें तो इनका सहारा ले सकते हैं:

Math paheliyan with answere in hindi

10 Math paheliyan with answer in hindi 



1. अगर तीन मुर्गियां तीन दिन में तीन अंडे दें तो तीस मुर्गियां तीस दिन में कितने अंडे दे देंगी ?

2. आपके पास भी फ़ोन होगा ? तो बताइए, डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या आएगा ?

3. एक किसान के पास 16 भेड़ें हैं लेकिन पांच को छोड़कर सभी मर जाती हैं तो बताओ ? किसान के पास कितनी भेड़ें बची ?

4. यदि 20 लोग हैं और 20 ही रोटियां हैं उनमें से बच्चे खाए आधा से आधा रोटी, महिलाऐं खाएं 1-1 रोटी और पुरुष खाएं 2-2 रोटी तो बताओ कितने बच्चे, कितनी महिलाऐं, और कितने पुरुष हैं ?

5. किसी टोकरी में 8 सेब हैं उनमें से 3 सेब आपने ले लिए, तो बताइए अब आपके पास कितने सेब बचे ?

6. एक किलो रुई और एक किलो लोहे में से कौन ज्यादा भारी होगा ?

7. एक नदी पर दो पिता और दो पुत्र मछली पकड़ने गए उन्होंने प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी ! उन लोगों ने केवल तीन मछलियाँ पकड़ी ! ये कैसे हुआ ?

8. प्रत्येक बन्दर 5 मिनट में 5 केले खता है तो 4 बन्दर 4 केले खाने में कितना समय लगायेंगे ? और ये भी बताओ की 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए कितने बन्दर होने चाहिए ?

9. यदि 4 मिस्त्री 4 घंटे में 4 साईकिल बनाते हैं तो 8 मिस्त्री 8 घंटे में कितनी साईकिल बनायेंगे ?

10. आठ आठ के आठ अंको को इस प्रकार जमाइए की उनका जोड़ 1000 आये ?


Math paheliyan answer

उत्तर -
1- 3000 अंडे
2- सभी को शून्य से गुणा करेगे तो शून्य ही आएगा
3- पांच भेड़ें
4- 8 बच्चे हैं जो 2 रोटी खायेंगे, 6 महिलाऐं हैं जो 6 रोटी खायेंगी और 12 पुरुष हैं जो 6 रोटी खायेंगे l
5- 3 सेब
6- दोनों एक एक किलो हैं इसलिए दोनों बराबर भरी होंगे l
7- क्योंकि वे तीन ही थे ( दादा, बाप और बेटा  )
8- 5 बन्दर 5 मिनट में 5 केले खाते हैं इसलिए 1 बन्दर 1 मिनट में 1 केला खता है इसलिए 4 बन्दर 4 केलों को 1 मिनट में खायेंगे इसी तरह 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए एक बन्दर ही काफी है
9- 16 साइकिल
10- 888, 88, 8, 8, 8 सबको ऊपर से नीचे जमकर जोड़ दो 




No comments:

Post a Comment