Showing posts with label Pheliyan. Show all posts
Showing posts with label Pheliyan. Show all posts

Hindi funny Paheli 3 अक्षर की मजेदार पहेली

 पहेली 3









तीन अक्षर का मेरा नाम,

उल्टा सीधा एक सामान .. बताओ क्या ?

..

उत्तर - जहाज

Hindi funny paheli 2 - ऊँट सी बैठक है हिरन सी चाल

Hindi paheli 2

hindi paheli

 







ऊँट सी बैठक है, हिरन सी तेज चाल ..

वो कौनसा जानवर है जिसके पूँछ न बाल 

..

उत्तर - मेंढक 

Funny paheli - गोल है पर गेंद नहीं ..

 




गोल हूँ पर गेंद नहीं हूँ, पूँछ है पर पशु नहीं हूँ ।
पूँछ पकड़कर खेलते बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ।
--
उत्तर - गुब्ब्बारा

गणित पहेलियाँ - Math paheliyan with answer in hindi

Math paheliyan with answer in hindi | गणित की पहेलियाँ उत्तर सहित !

Math paheliyan with answer in hindi 

पहेलियाँ मजेदार होने के साथ ही आपका दिमाग भी तेज करती हैं गणित एक कठिन विषय होने के साथ साथ मजेदार भी है कुछ बच्चे इससे डरते हैं तो वहीँ कई बच्चों का पसंदीदा विषय भी है गणित जिन बच्चों का पसंदीदा विषय है उन्हें  Math paheliya with answer in hindi बहुत पसंद आती हैं और वे बड़े मजे से इनको हल करते हैं गणित की कोई-कोई पहेली तो ऐसी होती है जिसको हल करने के लिए आपको दूसरों का सहारा लेना ही पड़ता है तो वहीँ कुछ पहेलियाँ सरल होने के बावजूद भी आपका सिर घुमा देती हैं ऐसी ही 10 Math paheliya with answer in hindi हम आपको लेकर आये हैं तो देखते हैं इनमें से कौनसी पहेली आपका दिमाग घुमती है दोस्तों सभी पहेलियों के उत्तर सबसे नीचे दिए हैं आप चाहें तो इनका सहारा ले सकते हैं:

Math paheliyan with answere in hindi

10 Math paheliyan with answer in hindi 



1. अगर तीन मुर्गियां तीन दिन में तीन अंडे दें तो तीस मुर्गियां तीस दिन में कितने अंडे दे देंगी ?

2. आपके पास भी फ़ोन होगा ? तो बताइए, डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या आएगा ?

3. एक किसान के पास 16 भेड़ें हैं लेकिन पांच को छोड़कर सभी मर जाती हैं तो बताओ ? किसान के पास कितनी भेड़ें बची ?

4. यदि 20 लोग हैं और 20 ही रोटियां हैं उनमें से बच्चे खाए आधा से आधा रोटी, महिलाऐं खाएं 1-1 रोटी और पुरुष खाएं 2-2 रोटी तो बताओ कितने बच्चे, कितनी महिलाऐं, और कितने पुरुष हैं ?

5. किसी टोकरी में 8 सेब हैं उनमें से 3 सेब आपने ले लिए, तो बताइए अब आपके पास कितने सेब बचे ?

6. एक किलो रुई और एक किलो लोहे में से कौन ज्यादा भारी होगा ?

7. एक नदी पर दो पिता और दो पुत्र मछली पकड़ने गए उन्होंने प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी ! उन लोगों ने केवल तीन मछलियाँ पकड़ी ! ये कैसे हुआ ?

8. प्रत्येक बन्दर 5 मिनट में 5 केले खता है तो 4 बन्दर 4 केले खाने में कितना समय लगायेंगे ? और ये भी बताओ की 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए कितने बन्दर होने चाहिए ?

9. यदि 4 मिस्त्री 4 घंटे में 4 साईकिल बनाते हैं तो 8 मिस्त्री 8 घंटे में कितनी साईकिल बनायेंगे ?

10. आठ आठ के आठ अंको को इस प्रकार जमाइए की उनका जोड़ 1000 आये ?


Math paheliyan answer

उत्तर -
1- 3000 अंडे
2- सभी को शून्य से गुणा करेगे तो शून्य ही आएगा
3- पांच भेड़ें
4- 8 बच्चे हैं जो 2 रोटी खायेंगे, 6 महिलाऐं हैं जो 6 रोटी खायेंगी और 12 पुरुष हैं जो 6 रोटी खायेंगे l
5- 3 सेब
6- दोनों एक एक किलो हैं इसलिए दोनों बराबर भरी होंगे l
7- क्योंकि वे तीन ही थे ( दादा, बाप और बेटा  )
8- 5 बन्दर 5 मिनट में 5 केले खाते हैं इसलिए 1 बन्दर 1 मिनट में 1 केला खता है इसलिए 4 बन्दर 4 केलों को 1 मिनट में खायेंगे इसी तरह 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए एक बन्दर ही काफी है
9- 16 साइकिल
10- 888, 88, 8, 8, 8 सबको ऊपर से नीचे जमकर जोड़ दो 




Bacchon ki funny paheli paheli

गुलाबजामुन की पहेली - बूझो तो जानें !

फूल भी हूँ फल भी हूँ 
हूँ मैं मिठाई, 
बताओ क्या हूँ मैं भाई ?



Very funny paheli

सिर पर आग बदन पर पानी - पहेली बूझो तो जानें 

चौकी पर बैठी एक रानी,
सिर पर आग बदन पर पानी !!

  

Funny paheli

मजेदार पहेली - तीन अक्षर का मेरा नाम 

तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक सामान ...





Funny paheli

बच्चों की मजेदार पहेली - बूझो तो जाने 

गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । 
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकले ॥





हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 4 /100

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 4 /100
सोने की उस चीज का नाम बताइये
जो सुनार की दूकान पर नहीं मिलती है 

उत्तर - चारपाई 

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 3 /100

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 3 /100
एक आदमी बिना नींद लिए
30 दिन तक कैसे रह सकता है 

उत्तर - रात को नींद लेकर

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 2 /100

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 2 /100
ऐसी क्या चीज है
जिसे जितनी खींचेंगे
वह उतनी छोटी होती जाती है

उत्तर - सिगरेट 

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 1 /100

हिंदी पहेली - IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल - 1 /100
ऐसी क्या चीज है
जिसे लड़की खाती भी है
और पहनती भी है ?

उत्तर - लोंग

हिंदी पहेली - ये एक IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल है -

रोहन के पिता के चार बच्चे हैं 
पहले का नाम पच्चीस पैसा 
दुसरे का नाम पचास पैसा 
तीसरे का नाम पिछेत्तर पैसा 
तो चौथे का नाम बताओ ? 
सिर्फ दस सेकण्ड हैं आपके पास .... 

हिंदी पहेली - ये एक IAS परीक्षा में पूछा गया सवाल है - बिल्ली के तीन बच्चे


एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं
उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं
बिल्ली का नाम क्या है
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं   उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं   बिल्ली का नाम क्या है

एक कुए में 5 मेंढक रहते थे। एक मर गया तो कितने बचे ?

एक कुए में 5 मेंढक रहते थे।  एक मर गया तो कितने बचे ?

अगर राम सीता है तो राम कौन है ?

अगर राम सीता है तो राम कौन है ?

अगर आप रेस में दुसरे आने वाले को पीछे छोड़ दे तो आप किस नंबर पर हुए ?


अगर आप रेस में दुसरे आने वाले को पीछे छोड़ दे तो आप किस नंबर पर हुए ?

एक दरवाजे में 2 पंडित, एक पंडित की 9 बीवी,

जवाब दो तो जानें।
एक दरवाजे में 2 पंडित,
एक पंडित की 9 बीवी,
एक बीवी के 9 बच्चे ,
एक बच्चे के पास 9 टोकरी ,
एक टोकरी में 9 फूल ,
बताओ कितने फूल ?

प्रथम कटे तो गीत सुनाऊँ , मध्य कटे तो संत बन जाऊं

 प्रथम कटे तो गीत सुनाऊँ , मध्य  कटे तो  संत बन जाऊं , अंत कटे साथ बन जाता , सम्पूर्ण सबके मन भाता